CISF, DJB की नौकरी छोड़ पार्षद, डिप्टी मेयर, मेयर और फिर बने विधायक, जानें आप के नेता Sahiram की कहानी
आम आदमी पार्टी के मजबूत नेताओं में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से विधायक सहीराम पहलवान का भी नाम शामिल किया जाता है। इसी साल जून के महीने में समाप्त हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी ने उन्हें दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के सामने चुनाव मैदान में उतारा था।
दिल्ली की सत्ता पर पिछले 10 साल से एकछत्र राज कर रही आम आदमी पार्टी के मजबूत नेताओं में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से विधायक सहीराम पहलवान का भी नाम शामिल किया जाता है। इसी साल जून के महीने में समाप्त हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी ने उन्हें दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के रमेश बिधूड़ी के सामने चुनाव मैदान में उतारा था। जिसमें उनको कड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। सहीराम पहलवान 1993 से राजनीति में सक्रिय रहे और साल 1997 में पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़कर पार्षद बनें। यह पहले कांग्रेस और फिर बीएसपी से चुनाव लड़ चुके हैं।
दिल्ली जल बोर्ड और CISF में काम कर चुके हैं सहीराम पहलवान
आप के नेता सहीराम पहलवान का जन्म तुगलकाबाद के तेखंड गांव में हुआ था। वह कुश्ती के खिलाड़ी थे, इसलिए इनके नाम के साथ पहलवान शब्द जोड़ा गया। साथ ही राजनीति में आने से पहले सरकारी कर्मचारी रहे हैं। बता दें कि सहीराम CISF और दिल्ली जल बोर्ड में काम कर चुके हैं, दोनों नौकरियां उन्होंने खेल कोटे के जरिये पाई थी। ये नौकरियां छोड़ने के बाद उन्होंने अपने पिता के ट्रांसपोर्ट बिजनेस को संभाला
पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर रह चुके हैं सहीराम पहलवान
विधायक सहीराम पहलवान राजनीति में 1993 में सक्रिय हुए, जब उन्होंने पहलवानी छोड़ी। 1993 से उन्होंने कांग्रेस के लिए काम किया, लेकिन 1997 में जब नगर निगम के लिए चुनाव लड़ने के लिए उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बने। फिर साल 1999 से 2002 तक एमसीडी के अध्यक्ष रहे। साल 2007 और 2013 में बसपा से निगम का चुनाव लड़ा और एक बार पार्षद और बार मेयर बने। वहीं साल 2013 में उन्होंने दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर पद भी हासिल किया।
2015 में तुगलकाबाद विधानसभा सीट से पहली बार बने विधायक
वहीं साल 2013 दिल्ली विधानसभा चुनाव में सहीराम पहलवान ने बसपा से तुगलकाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन दूसरे स्थान हालिस किया। जिसके बाद उन्होंने आप का दामन थामा। साल 2015 में सहीराम पहलवान ने पहली बार आप की तरफ से तुगलकाबाद विधानसभा सीट से विधायक बने। साथ ही 2020 में दूसरी बार अपनी जन्मस्थली से ही विधायक चुने गए। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक सहीराम पहलवान को दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार चुना था।
अन्य न्यूज़