MP के हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद जानें अब क्या हैं हालात... अब तक हुई 11 की मौत

harda
ANI Image
रितिका कमठान । Feb 7 2024 10:47AM

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने में लगी है। इसके साथ ही पूरे इलाके में कूलिंग का काम भी किया जा रहा है। इस घटना में आसपास के घर भी काफी प्रभावित हुए थे।

मध्यप्रदेश के हरदा में पांच फरवरी को पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना के एक दिन बाद अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग बुझाने में लगी है। इसके साथ ही पूरे इलाके में कूलिंग का काम भी किया जा रहा है। इस घटना में आसपास के घर भी काफी प्रभावित हुए थे। 

हरदा में हुए भीषण हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है। इस घटना में कुल 150 लोग घायल हुए है। बता दें कि प्रदेश के राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके बैरागढ़ में स्थित पटाखा कारखाने में ये धमाका हुआ था। हालांकि अबतक धमाके के कारण का पता नहीं चला है। इस घटना के सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रुक-रुक कर लगातार कई विस्फोट होते रहे है। धमाकों की आवाज भी घटना स्थल से कई किलोमीटर दूर तर सुनाई दी।

प्रदेश सरकार के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को हरदा ले जा रहे हेलीकॉप्टर से शूट किए गए वीडियो में दिखाया गया कि कारखाना मलबे में तब्दील हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कारखाने में विस्फोट के बाद मौके पर कई शव पड़े हुए हैं, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसमें इकाई में रुक-रुक कर विस्फोट होते दिख रहे हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भाग रहे हैं। विस्फोटों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पीड़ितों के शरीर के अंग घटनास्थल से काफी दूर जा गिरे और कुछ वीडियो में लोगों को मानव अवशेषों जैसी दिखने वाली चीजों को इकट्ठा करते देखा जा सकता है। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि विस्फोटों में जो सामग्री टुकड़े-टुकड़े हो गई थी, वह घटनास्थल से गुजर रहे वाहनों पर गिरी और विस्फोटों की आवाज 20 से 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। कुछ लोगों ने भागते समय भी आग का वीडियो बनाया, जबकि कुछ ने घरों की छतों से घटनास्थल का मंजर देखा। स्थानीय निवासियों ने कहा कि कारखाने के पास स्थित कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हालांकि यह इलाका घनी आबादी वाला नहीं है लेकिन आसपास 30 से 40 घर हैं। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, शाम को एक विस्फोट तब भी हुआ जब एक जेसीबी मशीन घटनास्थल से मलबा हटा रही थी। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें यह पता लगाने के लिए मलबा हटाने की जरूरत है कि क्या इसके नीचे विस्फोटक सामग्री दबी हुई है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘‘जब मुझे विस्फोट की जानकारी मिली तो मैं किसी काम से बाजार में था। मेरा घर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन वहां मौजूद सभी चार सदस्य सुरक्षित बच गए।’’ कारखाने के आसपास रहने वाले दीपक कुमार ने शिकायत की कि उनके क्षतिग्रस्त घर से कीमती सामान और गहने गायब हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट के कारण घर क्षतिग्रस्त हो गया। अलमारी से गहने और कीमती सामान गायब हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़