26 नए फ्लाईओवर-मोहल्ला बस, बन रहे 29 फ्लाईओवर, जानें बजट को लेकर दिल्ली के वित्त मंत्री ने क्या कहा

delhi state budget
ANI
अभिनय आकाश । Mar 22 2023 4:42PM

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करने के बाद कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर ही नहीं, जहां भी जरूरत होगी, हम महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे।

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को सदन में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का दिल्ली बजट पेश किया। यह पहली बार था जब गहलोत ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद वित्त विभाग का कार्यभार संभालने के बाद बजट पेश किया, जिन्हें दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। kwneM गहलोत ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार मोहल्ला बस भी आ रही है। फर्स्ट-मील और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा छोटी बसें खरीदी और तैनात की जाएंगी। महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक एक अच्छी अवधारणा है और हम इसे आगे बढ़ाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Budget: अरविंद केजरीवाल बोले- बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है, मुफ्त की योजनाएं जारी रहेंगी

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करने के बाद कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर ही नहीं, जहां भी जरूरत होगी, हम महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए इतनी व्यापक योजना कभी रही होगी। बजट पेश करने के बाद दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि किसी राज्य के पास इतनी व्यापक योजना नहीं है जहां बड़े से लेकर छोटे पहलुओं पर काम किया गया हो। 

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: Uniform Banking Code की क्यों हो रही है माँग ? क्या इससे अवैध विदेशी फंडिंग को रोका जा सकेगा?

दिल्ली बजट

बिजली सब्सिडी का लाभ 84 फीसदी लोगों ने लिया।

2025 तक, 6,000 मेगावाट सौर बुनियादी ढांचा स्थापित किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिए, दिल्ली सरकार सबसे कम दरों पर ईवी चार्जिंग प्रदान करती है। 100 स्टेशनों पर 900 ईवी चार्जिंग प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़