Delhi Budget: अरविंद केजरीवाल बोले- बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है, मुफ्त की योजनाएं जारी रहेंगी

Arvind Kejriwal
ANI
अंकित सिंह । Mar 22 2023 4:29PM

बजट पेश करने के बाद दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि किसी राज्य के पास इतनी व्यापक योजना नहीं है जहां बड़े से लेकर छोटे पहलुओं पर काम किया गया हो। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए इतनी व्यापक योजना कभी रही होगी।

दिल्ली विधानसभा में आज 2023-2024 का बजट पेश किया गया। बजट को वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया। इसको लेकर अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सभी के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने कहा कि हम मुफ्त शिक्षा, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं देते रहे हैं, लेकिन कभी घाटा नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुफ्त की योजनाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार-रोधी सभी उपाय, घर पर सेवाएं मुहैया कराना जारी रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि हमने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्रों में भारी निवेश किया है, यह बजट ‘स्वच्छ, सुंदर, आधुनिक दिल्ली’ पर केंद्रित है। 

इसे भी पढ़ें: Jan Gan Man: Uniform Banking Code की क्यों हो रही है माँग ? क्या इससे अवैध विदेशी फंडिंग को रोका जा सकेगा?

बजट पेश करने के बाद दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि किसी राज्य के पास इतनी व्यापक योजना नहीं है जहां बड़े से लेकर छोटे पहलुओं पर काम किया गया हो। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली के लिए इतनी व्यापक योजना कभी रही होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए मोहल्ला क्लीनिक एक अच्छी अवधारणा है और हम इसे आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर ही नहीं, जहां भी जरूरत होगी, हम महिलाओं के लिए ऐसे मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करेंगे। उन्होंहंने कहा कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार मोहल्ला बस भी आ रही है। फर्स्ट-मील और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली के लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा छोटी बसें खरीदी और तैनात की जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: Covid 19: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सो में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बुधवार को विधानसभा में राज्य का 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने जी-20 की तैयारियों के तहत नौ योजनाओं की भी घोषणा की। दिल्ली सरकार का 2022-23 के लिए बजट का आकार 75,800 करोड़ रुपये और इससे पहले के वित्त वर्ष में 69,000 करोड़ रुपये था। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफा देने के बाद गहलोत को वित्त विभाग की जिम्मेदारी मिली थी। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा, ‘‘अगर बजट मनीष सिसोदिया पेश करते तो ज्यादा खुशी होती, वह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। यह बजट लोगों की आकांक्षाओं और उम्मीदों की अभिव्यक्ति है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़