जानिए कौन हैं आशीष मिश्रा जिसने पिता के साथ सीखी राजनीति, लखीमपुर हिंसा में क्या हैं आरोप?

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के बीच रविवार को हिंसक टकराव पैदा हो गया था। इस हिंसक घटना के बाद से आशीष मिश्रा उर्फ मोनू का नाम अब काफी ज्यादा सुर्खियों में बन गए है। आरोप है कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी।
यूपी के लखीमपुर खीरी में किसानों और केंद्रीय मंत्री के बेटे के बीच हुई हिंसा से बवाल मच गया है। बता दें कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई है। इन मौतों से पूरे प्रदेश में राजनीति भी काफी गरमा गई है। गौरतलब है कि, कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बयान का विरोध कर रहे किसानों और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के बीच रविवार को हिंसक टकराव पैदा हो गया था। इस हिंसक घटना के बाद से आशीष मिश्रा उर्फ मोनू का नाम अब काफी ज्यादा सुर्खियों में बन गए है। आरोप है कि आशीष मिश्रा ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी हालांकि, अजय मिश्रा ने दावा किया कि, घटनास्थल पर न ही वह और न ही उनका बेटा मौजूद था। इस बीच किसानों ने आशीष मिश्रा पर FIR दर्ज करा दी है। तो आइये पहले जान लेते है कौन है आशीष?
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के छोटे बेटे हैं आशीष
आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के छोटे बेटे हैं। आशीष हमेशा से ही राजनिति में सक्रिय रहे और पिता का बिजनस भी देखा। शुरू से अपने पिता के साथ राजनीति में रहे आशीष को मोनू कहकर बुलाया जाता है। आशीष ने अपनी राजनीति की शुरुआत पंचायत सदस्य से की थी। साल 2012 में बीजेपी पार्टी ने लखीमपुर खीरी की निघासन सीट से टिकट दिया। चुनाव प्रचार का पूरा जिम्मा आशीष मिश्रा टेनी ने संभाला जिसके तहत बीजेपी को जीत हासिल हुई लेकिन पार्टी समाजवादी की बनी। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनाव का टिकट लखीमपुर से दिया। दो चुनाव का कमान संभालने के बाद आशीष काफी आशवस्त हुए। भाजपा ने फिर से भरोसा जताते हुए आशीष को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया। उन्हें गृह राज्यमंत्री बनाया गया। आपको बता दें कि, आशीष मिश्रा सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहे है। वह हमेशा से हर छोटे-बड़े कार्यक्रम में शामिल होते।
क्या लगे है आरोप?
लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ तिकुनिया थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है। उन पर आरोप है कि, जिस वक्त किसान प्रदर्शन कर रहे थे उस वक्त उनकी गाड़ी ने उन्हें रौंद दिया। आशीष पर गाड़ी चलाने का आरोप लगा है और उस दौरान 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी।
अन्य न्यूज़












