कोलकाता में चमड़े के एक कारखाने में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां

Kolkata Fire
प्रतिरूप फोटो

अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन माहेर अली लेन पर चमड़े के कारखाने के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत में शाम करीब साढ़े छह बजे आग लग गई।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तंगरा इलाके में शनिवार शामचमड़े के एक कारखाने में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को लगाया गया। अग्निशमन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक भीड़भाड़ वाले इलाके में तीन माहेर अली लेन पर चमड़े के कारखाने के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत में शाम करीब साढ़े छह बजे आग लग गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कोई व्यक्ति अंदर फंसा हुआ है या नहीं। 

इसे भी पढ़ें: झुग्गियों में आग: अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजन के लिए घोषित की अनुग्रह राशि 

दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। हमारे दमकलकर्मी इसे बुझाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां इलाके में देर से पहुंची और इससे इमारत में आग फैल गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़