Kolkata rape-murder case: हटाए गए विनीत कुमार गोयल, मनोज कुमार वर्मा होंगे कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर

Mamata Banerjee
ANI
अंकित सिंह । Sep 17 2024 3:48PM

पिछले महीने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर डॉक्टर 10 अगस्त से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को मनोज कुमार वर्मा को नया कोलकाता पुलिस आयुक्त नियुक्त किया। ऐसा तब हुआ जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरजी कर गतिरोध को हल करने के लिए आंदोलनकारी डॉक्टरों से मुलाकात की। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा रखी गई अधिकांश मांगों को मान लिया था। इस बीच, विनीत कुमार गोयल को पश्चिम बंगाल में एसटीएफ के एडीजी और आईजीपी के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Kolkata Doctor Case में विकीपीडिया पर क्यों सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, फौरन दे दिया ये निर्देश

पिछले महीने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार प्रशिक्षु डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर डॉक्टर 10 अगस्त से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी ने सोमवार आधी रात को घोषणा की कि पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल, चिकित्सा शिक्षा निदेशक (डीएमई) कौस्तव नायेक और उत्तरी कोलकाता के उपायुक्त अभिषेक गुप्ता और स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक देबाशीष हलदर को अपने-अपने पदों से हटा दिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Kolkata rape case updates: लाइव स्ट्रीमिंग पर रोक से SC का इनकार, कपिल सिब्बल बोले- वकीलों को मिल रही एसिड अटैक की धमकियां

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में तय सुनवाई के बाद मंगलवार को नई नियुक्तियां की जाएंगी। बैठक का सीधा प्रसारण करने की डॉक्टरों की मांग के कारण बने गतिरोध को तोड़ने में बार-बार विफल होने के बाद, दोनों पक्षों ने आखिरकार सोमवार को ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर इस बारे में चर्चा करने के लिए मुलाकात की। पिछले दिनों बनर्जी ने यह भी कहा था कि विनीत कुमार गोयल ने डॉक्टरों के साथ बैठक के दौरान अपने पद से इस्तीफा देने की इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा, "शाम 4 बजे विनीत नए सीपी को जिम्मेदारी सौंप देंगे।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़