कोलकाता पुलिस ने अमित शाह की रैली के लिए अनुमति दी

kolkata-police-gives-permission-for-amit-shah-rally
[email protected] । Feb 25 2020 7:12PM

देश भाजपा के महासचिव रतिंद्र बोस ने कहा, ‘‘हमें सोमवार को अनुमति मिल गई। अब चीजें तय कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी। यह एक विशाल कार्यक्रम होगा।’’ कुछ दिनों की हिचकिचाहट के बाद कोलकाता पुलिस ने आखिरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यहां एक मार्च को प्रस्तावित रैली के लिए अनुमति दे दी।

कोलकाता। कुछ दिनों की हिचकिचाहट के बाद कोलकाता पुलिस ने आखिरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यहां एक मार्च को प्रस्तावित रैली के लिए अनुमति दे दी। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 20 फरवरी को कोलकाता पुलिस को पत्र सौंपकर रैली की अनुमति मांगी थी। प्रदेश भाजपा के महासचिव रतिंद्र बोस ने कहा, ‘‘हमें सोमवार को अनुमति मिल गई। अब चीजें तय कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी। यह एक विशाल कार्यक्रम होगा।’’

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी जानकारी, कहा- बलों की कमी से हिंसा बढ़ी

शाह शहीद मीनार मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां राज्य के भाजपा नेता संसद में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) पारित करने के लिए उनका धन्यवाद करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री का पद संभालने के बाद शाह की पश्चिम बंगाल की यह दूसरी यात्रा होगी। इससे पहले पिछले हफ्ते, पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कोलकाता पुलिस और जिला प्रशासन पर अनुमति देने में देर करने का आरोप लगाया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़