भाजपा के लिए दिल्ली में प्रचार कर सकते हैं कुमार विश्वास

kumar-vishwas-can-campaign-for-bjp-in-delhi
[email protected] । Apr 3 2019 8:37AM

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को विश्वास के साथ बैठक की थी जिसमें विश्वास ने कहा था कि चीजों को परिदृश्य के हिसाब से रखने के लिए उन्हें एक और बैठक करनी होगी।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास लोकसभा चुनावों में प्रदेश भाजपा के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश भाजपा ने विश्वास के सामने पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का प्रस्ताव रखा है। 

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को विश्वास के साथ बैठक की थी जिसमें विश्वास ने कहा था कि चीजों को परिदृश्य के हिसाब से रखने के लिए उन्हें एक और बैठक करनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: धोनी के धुरंधरों और रोहित के रणबांकुरों के बीच दिलचस्प रहेगी जंग

सूत्रों ने यह भी बताया कि भाजपा विश्वास को पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट देने पर भी विचार कर सकती है क्योंकि वह एक अच्छे वक्ता हैं और अपनी वाकपटुता से भीड़ को बांधे रख सकते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़