उत्तर प्रदेश के अमेठी में करंट लगने से श्रमिक की मौत

electric shock
Creative Common

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तिवारी जगदीशपुर के बीएचईएल के रोड संख्या-चार के सामने स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।

अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम करने वाले श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है जब चिलौली गांव का निवासी रमन तिवारी ड्यूटी के दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गया।

कमरौली थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तिवारी जगदीशपुर के बीएचईएल के रोड संख्या-चार के सामने स्थित एक निजी कंपनी में काम करता था।

मृतक के चाचा प्रवेश कुमार तिवारी ने गंभीर आरोप लगाया कि कंपनी ने घटना को छिपाने का प्रयास किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘परिवार को कई घंटों तक जानकारी नहीं दी गई। जब हमारे फोन का जवाब नहीं मिला, तो हम कंपनी पहुंचे और तब हमें बताया गया कि रमन की मौत करंट लगने से हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़