'कबीरधाम' के नाम से जाना जाएगा लखीमपुर खीरी का मुस्तफाबाद, CM योगी बोले- पहले तो कब्रिस्तान की बाउंड्री में पैसा जाता था

adityanath
@myogiadityanath
अभिनय आकाश । Oct 27 2025 4:49PM

'स्मृति महोत्सव मेला 2025' के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अब धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों के पुनरुद्धार पर धन खर्च कर रही है, जबकि पिछली सरकारें 'कब्रिस्तान' की चारदीवारी बनाने पर ही पैसा खर्च करती थीं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार लखीमपुर खीरी ज़िले के मुस्तफ़ाबाद गाँव का नाम बदलकर 'कबीरधाम' करने का प्रस्ताव लाएगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस बदलाव से संत कबीर से जुड़ी इस क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान फिर से स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि नाम परिवर्तन उनकी सरकार द्वारा पूर्व शासकों द्वारा बदले गए स्थानों के नामों को "पुनर्स्थापित" करने के पहले के फ़ैसलों के अनुरूप है। 'स्मृति महोत्सव मेला 2025' के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अब धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले स्थलों के पुनरुद्धार पर धन खर्च कर रही है, जबकि पिछली सरकारें 'कब्रिस्तान' की चारदीवारी बनाने पर ही पैसा खर्च करती थीं।

इसे भी पढ़ें: योगी की अर्थी निकालो बोलने वाले सुल्तानपुर के प्रभारी CMS पर एक्शन, किया गया सस्पेंड, FIR भी दर्ज

विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर किसी स्थान की पहचान बदलना पाखंड है और कहा कि धर्मनिरपेक्षता के बहाने विरासत को मिटाने का युग समाप्त हो गया है। इस कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर आश्चर्य हुआ कि गांव का नाम मुस्तफाबाद रखा गया है, जबकि वहां कोई मुस्लिम आबादी नहीं है। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि जब मैं यहाँ आया तो मैंने इस गाँव के बारे में पूछा, तो मुझे बताया गया कि इसका नाम मुस्तफ़ाबाद है। मैंने पूछा कि यहाँ कितने मुसलमान रहते हैं, तो मुझे बताया गया कि एक भी नहीं है। फिर मैंने कहा कि इसका नाम बदल देना चाहिए। इसे कबीरधाम कहना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: उप्र : आदित्यनाथ ने छठ पर नदियों-घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया

उन्होंने कहा हम प्रस्ताव लाएँगे और इसे आगे बढ़ाएँगे। यह संत कबीर की विरासत से जुड़े इस स्थान के सम्मान को बहाल करने के बारे में है। आदित्यनाथ ने इसकी तुलना हाल के वर्षों में अपनी सरकार द्वारा की गई नाम परिवर्तन पहलों से की। उन्होंने कहा कि पहले जो लोग शासन करते थे, उन्होंने अयोध्या का नाम बदलकर फैजाबाद, प्रयागराज का नाम बदलकर इलाहाबाद और कबीरधाम का नाम बदलकर मुस्तफाबाद कर दिया था। हमारी सरकार इसे उलट रही है - अयोध्या को पुनर्स्थापित कर रही है, प्रयागराज को पुनर्स्थापित कर रही है, और अब कबीरधाम को उसके सही नाम पर पुनर्जीवित कर रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़