लालू ने कहा, मुलायम सिंह समस्या को हल करने में सक्षम

[email protected] । Oct 25 2016 10:51AM

राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के भीतर जारी कलह पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव इसको हल करने में सक्षम हैं और अगर आवश्यकता पडेगी तो वे उनकी मदद के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे।

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) के भीतर जारी कलह पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव इसको हल करने में सक्षम हैं और अगर आवश्यक्ता पडेगी तो वे उनकी मदद के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे। लालू ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ऐसी समस्या को हल करने में सक्षम हैं। उन्होंने मुलायम सिंह से पार्टी के भीतर ऐसी अप्रिय घटना को समाप्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सपा परिवार के भीतर कलह को लेकर वे उत्तर प्रदेश के इस परिवार से जुड़े हुए हैं। 

राजद प्रमुख की पुत्री की शादी मुलायम सिंह यादव के पोता और मैनपुरी से सांसद तेज प्रताप यादव से हुई है। यह पूछे जाने पर कि क्या वे मदद के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगे लालू ने कहा कि आवश्यकता पडने पर वे निश्चित तौर पर जाएंगे। लालू के पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज सहरसा में इसे सपा का अंदुरूनी मामला बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने दोस्ती प्रदर्शित करते हुए उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा कर सपा का समर्थन का निर्णय लिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़