लालू की बेटी Rohini Acharya का छलका दर्द, कहा- मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई

Rohini Acharya
ANI
एकता । Nov 16 2025 12:25PM

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने परिवार और भाई तेजस्वी यादव के करीबियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्हें गालियां दी गईं और मारने की कोशिश की गई। किडनी दान करने के बावजूद उन पर "गंदी किडनी" लगाने और करोड़ों रुपये व टिकट लेने का आरोप लगाया गया, जिससे उनके त्याग पर प्रश्नचिह्न लग गया है। राजद की हार के लिए तेजस्वी के सहयोगियों को दोषी ठहराने के बाद यह पारिवारिक विवाद बिहार की राजनीति में गहरा मोड़ ले रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए अपने परिवार और भाई तेजस्वी यादव के कुछ करीबी सहयोगियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं।

मुझे मारा-पीटा गया और घर से दूर कर दिया

रविवार को रोहिणी आचार्य ने आरोप लगाया कि उन्हें गंदी गालियां दी गईं और उन्हें मारने की कोशिश में चप्पल तक उठाई गई। उन्होंने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर परिवार से दूर कर दिया गया और उन्हें मजबूरन अपने रोते हुए माता-पिता और बहनों को छोड़कर आना पड़ा।

एक भावुक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'कल एक बेटी, एक बहन... को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया... मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया.. मुझे अनाथ बना दिया गया, आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा ना हो।'

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

किडनी दान पर भी विवाद

रोहिणी आचार्य, जिन्होंने अपने पिता लालू यादव को किडनी दान की थी, उन्होंने इस पर भी दर्द बयां किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें गालियों के साथ यह भी कहा गया कि उन्होंने 'गंदी किडनी' लगवाई है और इसके लिए करोड़ों रुपये और टिकट लिए हैं।

उन्होंने विवाहित महिलाओं से अपील करते हुए कहा, ट'कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रूपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी... सभी बहन-बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता-पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें... मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली...।'

इसे भी पढ़ें: पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 11 किलोग्राम हेरोइन बरामद

राजद की हार के बाद की घोषणा

बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की हार के अगले ही दिन, रोहिणी आचार्य ने हार के लिए तेजस्वी यादव के दो करीबी सहयोगियों संजय यादव और रमीज को जिम्मेदार ठहराया था। इसी दौरान उन्होंने राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने का भी ऐलान कर दिया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़