लालू का नीतीश सरकार पर तंज, कहा- सुशासनी शराबबंदी से मर रहे लोग, अत्याचारी बन चुकी है पुलिस

Lalu
अंकित सिंह । Jul 16 2021 11:43AM

लालू यादव ने शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार से सवाल किए हैं और आरोप लगाया है कि राज्य में माफिया अवैध इकनोमिक चला रहे हैं।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके सरकार पर जमकर निशाना साधा है। लालू यादव ने शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार से सवाल किए हैं और आरोप लगाया है कि राज्य में माफिया अवैध इकनोमिक चला रहे हैं। एक खबर की फोटो को ट्वीट करते हुए लालू यादव ने लिखा कि बिहार में सुशासनी शराबबंदी से प्रतिवर्ष हज़ारों लोग ज़हरीली शराब से मर जाते है। शराबबंदी के कारण सत्ताधारी लोग बिहार में 20000 करोड़ की समानांतर अवैध इकॉनमी चला रहे है। शराबबंदी के नाम पर लाखों दलित और गरीब जेलों में बंद है। पुलिस भ्रष्ट और अत्याचारी बन चुकी है।

आपको बता दें कि जिस खबर को लालू यादव ने ट्वीट किया है उसके मुताबिक बेतिया में 2 दिनों में 8 लोगों की मौत हो गई है। मौत का कारण जहरीली शराब को बताया जा रहा है। वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर पटना हाई कोर्ट की टिप्पणी को लेकर तंज कसा है। अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा कि नीतीश जी थक चुके है। हार भी चुके है लेकिन कुर्सी के लालच में अनैतिकता की सभी हदें पार कर स्थापित मापदंड, प्रक्रिया और परम्परा तोड़ रहे है। उनकी सरकार के कारनामों पर विगत 6 महीनों में कोर्ट द्वारा की गयी विभिन्न टिप्पणियाँ पढ़िए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़