जेल में सजा काट रहे लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दोनों किडनी में हुआ संक्रमण

lalu-yadav-kidney-infections
[email protected] । Sep 1 2019 10:15AM

लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक डा. उमेश प्रसाद ने यहां बताया कि जीएफआर(ग्लोमीरूलर फिल्ट्रेशन) घट जाने के कारण लालू की दोनों किडनी में संक्रमण पाया गया है।

रांची। साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में यहां रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में संक्रमण है और उनका रक्त चाप एवं रक्त शर्करा भी स्थिर नहीं जिसके चलते उन्होंने खाना-पीना कम कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: बिहार के मुलायम बनेंगे लालू! तेजस्वी को RJD अध्यक्ष बनाने की उठी मांग

लालू प्रसाद यादव का रिम्स में इलाज कर रहे मुख्य चिकित्सक डा. उमेश प्रसाद ने यहां बताया कि जीएफआर(ग्लोमीरूलर फिल्ट्रेशन) घट जाने के कारण लालू की दोनों किडनी में संक्रमण पाया गया है और उनका रक्त चाप और रक्त शर्करा भी स्थिर नहीं है जिसके लिए उन्हें दवा दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लालू यादव, संगीत सोम, चिराग पासवान की सुरक्षा में कटौती

वह वर्ष 2017 और 2018 में अनेक मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं। चिकित्सक ने बताया कि उनकी तबीयत स्थिर नहीं है और लालू पिछले दिनों से भोजन भी कम ले रहे हैं। आज शनिवार होने के कारण लालू यादव से मिलने उनके कुछ निकट रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़