जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन, चार लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 25 2020 3:38PM
लिस के एक अधिकारी ने बताया कि माहोरे इलाके के खौर में सोमवार रात भूस्खलन होने से खलील अहमद (30) और उसकी पत्नी रक्षना बेगम (25) तथा उसके रिश्तेदार मोहम्मद असलम की मौत हो गई।
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाओं में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि माहोरे इलाके के खौर में सोमवार रात भूस्खलन होने से खलील अहमद (30) और उसकी पत्नी रक्षना बेगम (25) तथा उसके रिश्तेदार मोहम्मद असलम की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के जवान मनीष कारपेंटर, शिवराज बोले- MP को अपने वीर सपूत पर गर्व है
उन्होंने बताया कि घटना के समय ये लोग मवेशियों को चरा रहे थे। भूस्खलन की घटना में कई पशुओं की भी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को ही खांदी गली ढोक में भूस्खलन होने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह भी मवेशियों को चराने निकला था। इस घटना में पांच भैंस भी मारी गईं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़