कश्मीर में बड़ा हमला करने के फिराक में थे जैश के आतंकवादी, पुलिस ने धरदबोचा

lashkar-and-jaish-terrorists-arrested-in-jammu-and-kashmir-police
[email protected] । Dec 24 2019 9:56AM

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के सद्दाम हुसैन मीर को गिरफ्तार किया गया। वह ब्राथ कलां का रहने वाला है। उसे उत्तरी कश्मीर के सोपोर टाउनशिप में एक गांव से रात भर चले अभियान में गिरफ्तार किया गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिलों में अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विश्वसनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के सद्दाम हुसैन मीर को गिरफ्तार किया गया। वह ब्राथ कलां का रहने वाला है। उसे उत्तरी कश्मीर के सोपोर टाउनशिप में एक गांव से रात भर चले अभियान में गिरफ्तार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: CAA के समर्थन में कोलकाता में भाजपा की विशाल रैली, नड्डा भी मौजूद

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया। वहीं एक अन्य अभियान में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुक रखन वाले तीन आतंकवादियों को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले से गिरफ्तार किया। इनके पास से भी आपत्तिजनक चीजें जब्त हुईं। 

इसे भी पढ़ें: ममता के विवादित बयान के बाद भी पश्चिम बंगाल में शांति, हिंसा की कोई ताजा घटना नहीं

All the updates here:

अन्य न्यूज़