Prabhasakshi's Newsroom। CDS जनरल बिपिन रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को देश दे रहा अंतिम विदाई

Amit Shah

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को श्रद्धांजलि दी। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ वायुसेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार थे।

तमिलनाडु के कन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में जिंदा बचे एकमात्र शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का इलाज वेलिंगटन में हो रहा था, जिन्हें बेंगलुरू के कमांड हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। वहीं दूसरी तरफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को देश अंतिम विदाई दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना के अपराजेय योद्धा थे बिपिन रावत 

अंतिम विदाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट में ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर को श्रद्धांजलि दी। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ वायुसेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर में सवार थे। जो बुधवार की दोपहर तमिलनाडु के कन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है...

देश सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को अंतिम विदाई दे रहा है। आज सुबह के कामराज मार्ग में स्थित सीडीएस जनरल बिपिन रावत के घर पर उनका पार्थिव शरीर लाया गया। जहां पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बीती शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर और 10 अन्य रक्षाकर्मियों को पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत उनके बहुमूल्य योगदान को कभी नहीं भूलेगा। पालम एयरपोर्ट पर हृदय विदारक दृश्य दिखे। एक हैंगर में 13 ताबूत रखे गए थे और इस दौरान परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर दिवंगतों के परिजनों के पास गए और उनसे कुछ मिनट तक बात की। 

इसे भी पढ़ें: कठिन परिस्थितियों से लड़ने वाले जांबाज योद्धा थे 'सीडीएस जनरल बिपिन रावत' 

हेलीकॉप्टर का वीडियो वायरल

कन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे का एक वीडियो गुरुवार को सामने आया। इस वीडियो को नीलगिरी के जंगलों में घूम रहे एक टूरिस्ट ने रिकॉर्ड किया है और इसे हादसे से पहले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर धुंध के बीच में काफी नीचे उड़ रहा था। हालांकि अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन हेलीकॉप्टर का ब्लैकबॉक्स बरामद हो गया है। वायुसेना को इससे काफी मदद मिलेगी कि आखिर अंतिम समय पर ऐसा क्या हुआ था कि हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़