Latur के उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण देने से बाज आएं : निर्वाचन अधिकारी

Latur
प्रतिरूप फोटो
ANI

महाराष्ट्र के लातूर लोकसभा सीट के उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार के दौरान विरोधियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और व्यक्तिगत आलोचना करने से परहेज करने के लिए निर्वाचन अधिकारियों ने कहा है। जिले के चुनाव पर्यवेक्षक निरंजन कुमार ने जिला कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों के साथ बैठक कर उनसे आदर्श आचार संहिता का पालन करने को कहा है।

लातूर । निर्वाचन अधिकारियों ने महाराष्ट्र के लातूर लोकसभा सीट के उम्मीदवारों से चुनाव प्रचार के दौरान विरोधियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और व्यक्तिगत आलोचना करने से परहेज करने के लिए कहा है। लातूर के चुनाव पर्यवेक्षक निरंजन कुमार ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने उम्मीदवारों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए अधिकारियों के साथ सहयोग करने की अपील की। 

लातूर लोकसभा सीट पर सात मई को होने वाले चुनाव में 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मौजूदा सांसद सुधाकर श्रंगारे को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने शिवाजी कालगे को उम्मीदवार बनाया है। प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाडी (वीबीए) ने नरसिंगराव निवृत्ति उदगीरकर को मैदान में उतारा है। 

बैठक के दौरान कुमार ने कहा, ‘‘उम्मीदवारों को प्रचार के दौरान भड़काऊ भाषण नहीं देना चाहिए और व्यक्तिगत आलोचना से बचना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को अपने चुनाव खर्च रजिस्टर में हर चुनाव प्रचार के खर्च का उल्लेख करना अनिवार्य है। कुमार ने कहा कि अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद ही चुनाव-प्रचार करना चाहिए। बैठक के दौरान लातूर के जिलाधिकारी और निर्वाचन अधिकारी वर्षा ठाकुर-घुगे मौजूद थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़