Daman में मिठाई की दुकान में घुसा तेंदुआ, 10 घंटे बाद सुरक्षित बचाया गया

अधिकारी ने बताया कि दहानू टीम को तेंदुए को बेहोश करने में सफलता मिली और बाद में उसे पिंजरे में डाल दिया गया। बचाव अभियान के दौरान जिला कलेक्टर सौरभ मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
केंद्र शासित प्रदेश दमन में मिठाई की एक दुकान में तेंदुआ घुस गया जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने 10 घंटे के बचाव अभियान के पश्चात उसे सुरक्षित पकड़ लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वन विभाग को मंगलवार पूर्वाह्न 11.30 बजे सूचना मिली कि नानी दमन इलाके के एक बाजार में स्थित मिठाई की दुकान में तेंदुआ घुस गया है। मंगलवार शाम को उप वन संरक्षक हर्षराज वाठौर ने पत्रकारों को बताया कि इसके बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को घेर लिया।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान के दौरान तेंदुआ इमारत की तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर बैठा दियाई दिया। बचाव दल ने बेहोश करने वाली दवा, जालों का इस्तेमाल किया और एक पिंजरा लगाया। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान तेंदुए ने कई बार वन कर्मियों पर हमला करने की कोशिश की।
वाठौर ने बताया कि वन विभाग के एक कर्मचारी को अभियान के दौरान मामूली चोटें आईं और उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत स्थिर है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पड़ोसी राज्य गुजरात के वलसाड वन विभाग को सूचित किया गया और महाराष्ट्र के दहानू से भी एक त्वरित बचाव दल को बुलाया गया।
अधिकारी ने बताया कि दहानू टीम को तेंदुए को बेहोश करने में सफलता मिली और बाद में उसे पिंजरे में डाल दिया गया। बचाव अभियान के दौरान जिला कलेक्टर सौरभ मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद थे।
अधिकारियों के अनुसार, तेंदुआ पिछले दो दिनों से दमन के शहरी इलाकों में देखाई दे रहा था। मिठाई की दुकान में घुसने से पहले, उसे सोमवार रात धोबी तालाब के पास देखा गया था।
अन्य न्यूज़











