J&K में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का मददगार हुआ गिरफ्तार

Jammu Kashmir

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तेली आतंकवादियों को आश्रय, रसद एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था। इसके अलावा वह अवंतीपुरा एवं त्राल इलाकों में उनके लिये हथियारों का परिवहन करता था।

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के एक मददगार को गिरफ्तार करउसके पास से विस्फोटक सामग्री समेत अन्य चीजें बरामद की हैं। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान अकीफ अहमद तेली के रूप में की गयी है। वह अवंतीपुरा के चेरसो का रहने वाला है। 

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में सेना को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर 

उन्होंने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तेली आतंकवादियों को आश्रय, रसद एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था। इसके अलावा वह अवंतीपुरा एवं त्राल इलाकों में उनके लिये हथियारों का परिवहन करता था। प्रवक्ता ने बताया कि तेली स्थानीय युवकों की आतंकवादी के तौर पर भर्ती और उनके बीच आतंकी धन का वितरण भी करता था। प्रवक्ता ने बताया कि उसके बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़