उपराज्यपाल ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी क्षेत्रों के पुनर्विकास को मंजूरी दी

Lieutenant Governor
ANI

नीति में संशोधन से परियोजनाएं अधिक व्यवहार्य होंगी और अधिक लोग यथा स्थान झुग्गी परियोजना में आएंगे और इस तरह अधिक घर बनाए जा सकेंगे। यह कदम अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उठाया गया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बृहस्पतिवार को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी क्षेत्रों के पुनर्विकास को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

अधिकारियों ने बताया कि नीति में संशोधन से परियोजनाएं अधिक व्यवहार्य होंगी और अधिक लोग यथा स्थान झुग्गी परियोजना में आएंगे और इस तरह अधिक घर बनाए जा सकेंगे। यह कदम अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उठाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़