शराब घोटाला: निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे ने गिरफ्तारी को चुनौती दी

Jharkhand high Court
ANI

याचिका पर पूरक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। विनय चौबे को 38 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के सिलसिले में 20 मई को गिरफ्तार किया गया था। मामले की सुनवाई एक अगस्त को होगी।

झारखंड उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को भारतीय प्रशासनिक सेवा के निलंबित अधिकारी विनय चौबे द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर पूरक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया। 

विनय चौबे को 38 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के सिलसिले में 20 मई को गिरफ्तार किया गया था। मामले की सुनवाई एक अगस्त को होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़