जम्मू-कश्मीर के रजौरी में साथ रहने वाले ने व्यक्ति की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार

Living together in Jammu and Kashmir Rajouri killed a person, accused arrested

जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में एक टीवी शो देखने के दौरान हुए झगड़े में एक फेरीवाले की उसके साथ कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी पंजाब को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है।

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में एक टीवी शो देखने के दौरान हुए झगड़े में एक फेरीवाले की उसके साथ कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी पंजाब को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक की पहचान जम्मू के उधमपुर के रहने वाले पवन कुमार के रूप में हुई है। वह तीन अन्य लोगों अशोक कुमार, नारायण दास और विष्णु दास के साथ रहता था। नये साल की रात चारों टीवी देख रहे थे, उसी दौरान यह झगड़ा हुआ।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखण्ड में किसके दम पर पार्टी लड़ेगी चुनाव, जानिए कौन-कौन है CM पद का दावेदार

रजौरी के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अस्लम ने बताया कि गुस्से में अशोक ने पवन पर कथित रूप से लोहे की वस्तु से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद अशोक फरार हो गया। आरोपी को पंजाब में गुरदासपुर से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़