लोकसभा चुनाव 2019: 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए मतदान संपन्न, 62.56 % हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2019 Phase 5 Voting Begins

पांचवें चरण में राजनाथ सिंह(लखनऊ), सोनिया गांधी(रायबरेली), राहुल गांधी(अमेठी), स्मृति ईरानी (अमेठी), पूनम सिन्हा(लखनऊ, जयंत सिन्हा(हजारीबाग, राज्यवर्धनसिंह राठौड़(जयपुर ग्रामीण, कृष्णा पूनिया (जयपुर ग्रामीण, अर्जुनराम मेघवाल(बीकानेर) पर सभी की निगाहें रहेंगी।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के लिए वोटिंग समाप्त हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार पांचवे चरण में 62.56 वोटिंग हुई है। सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 18.11% रहा। आज सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन 51 सीटों पर कुल 674 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। पांचवें चरण के लिए 10 अप्रैल को अधिसूचना जारी की गई थी। इस चरण में यूपी की सबसे ज्यादा-14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर-2, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-7, राजस्थान-12, और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोटिंग हुई।

राजस्थान में लगभग 63.78 प्रतिशत मतदान

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को लगभग प्रतिशत 63.78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। सबसे अधिक मतदान गंगानगर में 74.32 प्रतिशत दर्ज किया गया है। एक दो स्थानों की छिटपुट घटनाओं को छोड़ सभी जगह मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया। मतदान प्रक्रिया के दौरान तीन मतदान कर्मियों की मौत हो गई। राजस्थान के मुख्य निवार्चन अधिकारी आनंद कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर दोनों चरणों में हुए मतदान का प्रतिशत 66.12 प्रतिशत दर्ज किया गया। गत लोकसभा चुनाव में 63.11 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

झारखंड में चार सीटों के लिए 64.58 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तहत झारखंड में दूसरे चरण में और देश के पांचवें चरण में सोमवार को राजधानी रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग समेत कुल चार लोकसभा सीटों के लिए पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से कुल 64.58 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट है। इस दौर में कुल 61 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। 

उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण में 57.33 फीसदी मतदान

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के लिए पांचवें चरण में सोमवार को 57.33 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने मतदान संपन्न होने के बाद यहां संवाददाताओं को बताया कि शाम छह बजे तक 57 . 33 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि 2014 के चुनाव में उक्त सीटों पर 56.92 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पुलवामा, शोपियां में सड़कें सुनसान, मतदान केंद्र रहे लगभग खाली

अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए सोमवार को हुए मतदान के बीच इस निर्वाचन क्षेत्र के आतंकवाद प्रभावित पुलवामा और शोपियां जिलों में मतदान केंद्रों को जाने वाली सड़कें सुनसान रहीं, चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी दिखी और केवल तीन प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 25 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं पड़ा।

मप्र की सात सीटों पर छह बजे तक 63.47 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत मध्यप्रदेश की सात लोकसभा सीटों पर सोमवार को शाम छह बजे तक 63.47 प्रतिशत मतदान हुआ। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश की सात सीटों- टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ और छह बजे तक 63.47 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। 

पांचवें चरण का मतदान

बिहार- 52.86 फीसदी

जम्मू-कश्मीर- 17.07 फीसदी

मध्य प्रदेश- 63.47 फीसदी

राजस्थान-  63.78 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 57.33  फीसदी

पश्चिम बंगाल- 74.06 फीसदी

 झारखंड-  64.58  फीसदी

पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक मतदान

बिहार- 44.85 फीसदी

जम्मू-कश्मीर- 15.51 फीसदी

मध्य प्रदेश- 54.06 फीसदी

राजस्थान- 51.23 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 45.28 फीसदी

पश्चिम बंगाल- 64.05 फीसदी

 

झारखंड- 58.07 फीसदी

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग से पहले केजरीवाल का मोदी पर करारा हमला

पांचवें चरण में दोपहर 3 बजे तक मतदान

बिहार- 32.27 फीसदी

जम्मू-कश्मीर- 11.45 फीसदी

मध्य प्रदेश- 44.27 फीसदी

राजस्थान- 42.97 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 35.61 फीसदी

पश्चिम बंगाल- 51.59 फीसदी

झारखंड- 47.95 फीसदी

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के कई इलाको में मतदान के दौरान हिंसा

पांचवें चरण में दोपहर 1 बजे तक मतदान

बिहार- 24.49 फीसदी

जम्मू-कश्मीर- 6.54 फीसदी

मध्य प्रदेश- 31.46 फीसदी

राजस्थान- 33.82 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 26.53 फीसदी

पश्चिम बंगाल- 39.55 फीसदी

झारखंड- 37.24 फीसदी

पांचवें चरण में सुबह 10 बजे तक मतदान

बिहार- 11.51 फीसदी

जम्मू-कश्मीर- 0.97 फीसदी

मध्य प्रदेश- 12.54 फीसदी

राजस्थान- 14.09 फीसदी

उत्तर प्रदेश- 9.86 फीसदी

पश्चिम बंगाल- 15.14 फीसदी

झारखंड- 13.46 फीसदी

इन चेहरों पर निगाहें

राजनाथ सिंह(लखनऊ), सोनिया गांधी(रायबरेली), राहुल गांधी(अमेठी), स्मृति ईरानी (अमेठी), पूनम सिन्हा(लखनऊ, जयंत सिन्हा(हजारीबाग, राज्यवर्धनसिंह राठौड़(जयपुर ग्रामीण, कृष्णा पूनिया (जयपुर ग्रामीण, अर्जुनराम मेघवाल(बीकानेर)।

इसे भी पढ़ें: ईवीएम के साथ वीवीपैट पर्चियों का मिलान मामले पर अब इस दिन आएगा फैलसा

सात राज्यों की इन सीटों पर मतदान

बिहार-सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारन और हाजीपुर में मतदान होगा।

उत्तर प्रदेश- सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी,  कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच, 

झारखंड- रांची, खूंटी, कोडरमा, हजारीबाग

राजस्थान- बीकानेर, गंगानगर, झुंझुनू, चुरू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर, सीकर

मध्यप्रदेश- दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़

पश्चिम बंगाल- उलुबेरिया, श्रीरामपुर, बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, आरामबाग

जम्मू कश्मीर- लद्दाख, अनंतनाग

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़