दिल्ली में वोटिंग से पहले केजरीवाल का मोदी पर करारा हमला

kejriwal-s-attack-on-modi-before-voting-in-delhi
अभिनय आकाश । May 6 2019 1:02PM

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी के पाकिस्तान के साथ गहरे रिश्ते हैं वो राष्ट्रवादी कैसे हो सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी आजादी के बाद हुआ देश का सबसे बड़ा घोटाला है।

नई दिल्ली। वैसे तो लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान जारी है और छठे चरण में दिल्ली में मतदान है। जिसको लेकर राजधानी की लड़ाई और भी जोर पकड़ने लगी है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आज देश में टैक्स आतंकवाद छाया हुआ है, जिसकी वजह से देश में डर बना हुआ है। एक तरफ मोदी सरकार अपने राजनैतिक विरोधियों को तो परेशान कर ही रही है, उसी तरह टैक्स के नाम पर हज़ारों लाखों की संख्या में नोटिस देकर आतंक फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कह रहे हैं कि आज हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा लेकिन पाकिस्तान चाह रहा है कि मोदी ही पीएम बने।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले युवक को हो सकती है एक साल की सजा

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी के पाकिस्तान के साथ गहरे रिश्ते हैं वो राष्ट्रवादी कैसे हो सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नोटबंदी आजादी के बाद हुआ देश का सबसे बड़ा घोटाला है। आप संयोजक ने सीलिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अगर व्यापारियों ने भाजपा को वोट दिया तो सीलिंग जारी रहेगी लेकिन आम आदमी पार्टी को वोट दिया तो सीलिंग रुक सकती है। आप नेता ने कहा कि केजरीवाल का साथ देकर देखो मैं अंतिम तक साथ निभाउंगा। बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान है जबकि 23 मई को देश की सभी सीटों के परिणाम घोषित होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़