पश्चिम बंगाल के कई इलाको में मतदान के दौरान हिंसा

violence-during-voting-in-many-areas-of-west-bengal
अभिनय आकाश । May 6 2019 11:44AM

पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया, श्रीरामपुर, बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, आरामबाग सीटों पर वोटिंग हो रही है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शुरू होते ही बूथों पर लोगों की लंबी लाइनें लगी नजर आने लगीं। पश्चिम बंगाल में सुबह 10 बजे तक 15.14% मतदान हुआ है। साथ ही बंगाल के कई इलाकों से मतदान के दौरान हिंसा की खबर आ रही है। हावड़ा में मतदान केंद्र पर हिंसा की खबर है। वहीं बैरकपुर में फिर से हिंसा हुई है। सुबह से मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही बैरकपुर में भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह पर ही हमला हो गया है जिसमें वो घायल हुए हैं। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्तओं ने वोटिंग शुरू होने के बाद हमला किया और इसके बाद मतदान प्रभावित हुआ है। खबर है कि भाजपा के पोलिंग एजेंट को हटाए जाने की सूचना के बाद अर्जुन सिंह यहां पहुंचे जिसके बाद उन पर हमला हो गया। इसके अलावा हुगली में ईवीएम खराब होने के बाद हंगामें की खबर भी आ रही है। बता दें कि पाचवें चरण में पश्चिम बंगाल की सात सीटों पर मतदान हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश में पहले दो घंटे में 9.76 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल की इन सीटों पर हो रहा है मतदान

उलुबेरिया

श्रीरामपुर

बंगांव

बैरकपुर

हावड़ा

हुगली

आरामबाग

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़