लोकसभा चुनाव : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 188 सुरक्षाकर्मियों को दुर्गम इलाकों में पहुंचाया गया

अधिकारियों ने कहा कि दूरदराज के दुर्गम इलाकों में स्थित 31 मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 144 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 44 अधिकारियों को हवाई मार्ग से पहुंचाया गया।
वायुसेना के तीन हेलीकॉप्टर से कुल 188 सुरक्षाकर्मियों को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के दूरदराज के मारवाह और वारवान इलाकों में पहुंचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। किश्तवाड़ जिला उधमपुर संसदीय सीट के अंतर्गत आता है।
उधमपुर में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। अधिकारियों ने कहा कि दूरदराज के दुर्गम इलाकों में स्थित 31 मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के 144 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के 44 अधिकारियों को हवाई मार्ग से पहुंचाया गया।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारी के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय, किश्तवाड़ और भारतीय वायु सेना के संयुक्त प्रयासों से किश्तवाड़ के दूरदराज के दोनों क्षेत्रों में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इन क्षेत्रों में सड़क से पहुंचना अत्यंत जोखिम भरा होता है, जिस कारण से हवाई मार्ग से कर्मियों को पहुंचाया गया।
अन्य न्यूज़












