Lok Sabha Elections: बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची, अब पीएम मोदी के खिलाफ नेयाज अली को मैदान में उतारा

mayawati
ANI
अंकित सिंह । Apr 19 2024 6:57PM

चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। बसपा ने शुरू में प्रधानमंत्री के खिलाफ अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा था, हालांकि, उम्मीदवारों की नवीनतम सूची में लारी की जगह अली को ले लिया गया।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में अपने 11 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सैय्यद नेयाज अली को मैदान में उतारा है, जहां 1 जून को सात चरण के आम चुनाव के आखिरी चरण में मतदान होना है। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। बसपा ने शुरू में प्रधानमंत्री के खिलाफ अतहर जमाल लारी को मैदान में उतारा था, हालांकि, उम्मीदवारों की नवीनतम सूची में लारी की जगह अली को ले लिया गया।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024। पहले चरण का मतदान खत्म, जानें 21 राज्यों की 102 सीटों पर कहां हुई कितनी वोटिंग

पार्टी ने एमएलसी भीमराव अंबेडकर को हरदोई एससी सीट से मैदान में उतारा है। बसपा की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में संत कबीर नगर से मोहम्मद आलम का नाम है। फतेहपुर से मनीष सिंह सचान, फिरोजपुर से चौधरी बशीर, सीतापुर से महेंद्र सिंह यादव, महाराजगंज से मोहम्मद मौसमे आलम, मिश्रिख से बाआर अहिरवार, मछलीशहर से कृपाशंकर सरोज, भदोही से अहतर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल का नाम शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: दूसरे चरण की आठ सीटों के लिये फिर सज गई है बिसात, हेमामालिनी और अरूण गोविल सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

इससे पहले एक सभा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने देश में धर्म और हिंदुत्व की आड़ में अत्याचार होने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि देश की जनता इस लोकसभा चुनाव में नाटक, जुमलेबाजी या गारंटी के झांसे में नहीं आएगी। पीलीभीत और मुरादाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए बसपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में सत्ता में आने पर अन्य पार्टियों के विपरीत उनकी पार्टी जमीनी स्तर पर ठोस काम करेगी जैसा कि उसने सत्ता में रहते हुए उत्तर प्रदेश में किया था। उन्होंने पीलीभीत में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में कोई नया या पुराना नाटक, जुमलेबाजी या गारंटी काम नहीं करेगी, क्योंकि देश के लोग समझ गए हैं कि गरीबों, कमजोर वर्गों, मध्यम आय समूहों और अन्य मेहनतकश लोगों से किए गए अच्छे दिन के कई वादे कागजी गारंटी हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़