West Bengal विधानसभा में इकलौते कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास ने शपथ ग्रहण की

Byron Biswas
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कांग्रेसराज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खोल पाई थी। लेकिन पिछले महीने हुए उपचुनाव में बिस्वास ने जीत हासिल कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से अल्पसंख्यक बहुल सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र को छीन लिया।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में एकमात्र कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास ने उपचुनाव जीतने के 20 दिन बाद बुधवार को सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने बिस्वास को शपथ दिलाई। बिस्वास ने कहा कि वह सदन के पटल पर लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। कांग्रेसराज्य में 2021 के विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खोल पाई थी। लेकिन पिछले महीने हुए उपचुनाव में बिस्वास ने जीत हासिल कर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से अल्पसंख्यक बहुल सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र को छीन लिया।

उन्हें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाले वाम मोर्चे का समर्थन प्राप्त हुआ। संसदीय कार्य राज्य मंत्री संध्या रानी टुडू एकमात्र टीएमसी विधायक थीं, जो शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहीं। भाजपा के कुछ विधायक और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह में देरी पर बिस्वास ने कहा कि अगर वह टीएमसी विधायक होते तो उनका शपथ ग्रहण समारोह एक सप्ताह के भीतर पूरा हो जाता। उन्होंने कहा, “क्योंकि मैं कांग्रेस का विधायक हूं, इसलिए मेरे शपथ ग्रहण समारोह को आयोजित करने में 20 दिन लग गए।” मुर्शिदाबाद जिले की सागरदिघी विधानसभा पर हुए उपचुनाव का परिणाम दो मार्च को घोषित किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़