राजस्थान के कई इलाकों में लू की चेतावनी

loo
प्रतिरूप फोटो

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को कई जगह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। जिनमें बाड़मेर में यह 41.8 डिग्री, डूंगरपुर में 41.3 डिग्री, जालोर में 41.1 डिग्री, फलोदी में 40.8 डिग्री, सिरोही में 40.3 डिग्री एवं बीकानेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

जयपुर| कुछ दिन की राहत के बाद राजस्थान के अनेक इलाकों में गर्मी फिर अपना रंग दिखाने लगी है और राज्य के बांसवाड़ा में शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जगह फिर लू चलने की चेतावनी जारी की है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार को कई जगह अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। जिनमें बाड़मेर में यह 41.8 डिग्री, डूंगरपुर में 41.3 डिग्री, जालोर में 41.1 डिग्री, फलोदी में 40.8 डिग्री, सिरोही में 40.3 डिग्री एवं बीकानेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

इस बीच मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के बाड़मेर, जैसलमेर व जालोर जिलों में कहीं-कहीं गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़