झूठ बोलना भाजपा की राष्ट्रीय नीति, भाषा विवाद के बीच संजय राउत का BJP पर वार

Sanjay Raut
ANI
अंकित सिंह । Jun 30 2025 2:04PM

मीडिया को संबोधित करते हुए, राउत ने कहा कि झूठ बोलना भाजपा की राष्ट्रीय नीति है। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ठाकरे ने माशेलकर समिति की रिपोर्ट पेश की थी, तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए था।

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा तीन-भाषा नीति पर माशेलकर समिति की रिपोर्ट स्वीकार करने के झूठे दावे करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। मीडिया को संबोधित करते हुए, राउत ने कहा कि झूठ बोलना भाजपा की राष्ट्रीय नीति है। उन्होंने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ठाकरे ने माशेलकर समिति की रिपोर्ट पेश की थी, तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए था।

इसे भी पढ़ें: तीन भाषा नीति को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, महाराष्ट्र में हिंदी अनिवार्यता रद्द

राउत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ बोलना भाजपा की राष्ट्रीय नीति है। ये लोग महाराष्ट्र में इसी नीति के साथ काम कर रहे हैं। अगर उद्धव ठाकरे ने माशेलकर समिति पर कोई रिपोर्ट पेश की है, तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए। एक समिति की रिपोर्ट जारी की गई है और कैबिनेट में रखी गई है। क्या इस पर चर्चा नहीं हो सकती? आपने कैबिनेट के साथ जबरदस्ती हिंदी पर चर्चा की - आपने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह एक राष्ट्रीय नीति है। अगर कोई राष्ट्रीय नीति राज्य के सामने आती है, तो उस पर चर्चा करना बहुत जरूरी है। देवेंद्र फडणवीस तीन बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं - क्या उन्हें इतना ज्ञान नहीं है?

इसे भी पढ़ें: पापा मुझे चॉकलेट खानी है पैसे देदो... ये सुनकर गुस्साए पिता ने कर दी 4 साल की अपनी बेटी की हत्या

इससे पहले 29 जून को, विपक्ष की भारी आलोचना का सामना करने और राज्य के लोगों पर “हिंदू भाषा थोपने” के आरोप के बाद महाराष्ट्र सरकार ने तीन-भाषा नीति के कार्यान्वयन पर दो आदेशों को रद्द कर दिया था। महाराष्ट्र सरकार के एक प्रेस नोट के अनुसार, 24 जून को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने तीन-भाषा फॉर्मूले पर घोषणा करते हुए आरोप लगाया था कि यह पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे थे जिन्होंने कक्षा 1 से 12 तक तीन-भाषा नीति शुरू करने के लिए डॉ रघुनाथ माशेलकर समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया था और इसके कार्यान्वयन के लिए एक पैनल भी गठित किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़