मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री बोले, किसानों के नाम पर दिल्ली में देश विरोधी ताकतों ने किया तांडव

Madhya Pradesh Agriculture Minister
दिनेश शुक्ल । Jan 28 2021 8:54AM

किसान नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों के फायदे बौखलाई कांग्रेस, कम्युनिस्ट, आप से जुड़ी देश विरोधी ताकतों ने किसानों को बहकाकर आंदोलन शुरू कर दिया और दिल्ली में किसानों के नाम पर जो उत्पात मचाया वह निंदनीय है, यह घटना माफी के योग्य नहीं है।

हरदा। मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने दिल्ली हिंसा की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह किसानों के नाम पर देश विरोधी ताकतों का तांडव था, जिसे माफ नहीं किया जा सकता। कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना के 185 नये मामले, 06 लोगों की मौत

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों के ट्रेक्टर मार्च को अनुमति मिलने के बाद भी जिस तरह की अराजकता और हिंसा हुई उसे लेकर देश भर में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों की आड़ में देश विरोधी ताकतों ने तांडव मचाया, यह लोग किसानों का भला होते नहीं देख पा रहे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कृषि कानूनों से किसानों को वह फायदा भी मिलेगा जो अब तक केवल शहरी और व्यापारी उठाते रहे हैं। आजादी के बाद पहली बार किसानों के लिए स्वामित्व योजना लाई गई तथा तीन कृषि कानून लागू किए गए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर दो साल से कर रहा था दुष्‍कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसान फसल उगाने तक सीमित था लेकिन अब कृषि उत्पाद स्वंय तैयार कर एमआरपी पर बेच सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक किसानों को यह सुविधा नहीं थी, इसलिये वह केवल फसल उगाने और बेच देने तक सीमित थे। किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त दाम नहीं मिल रहा था इसलिये खेती लाभ का धंधा नहीं बन पा रही थी। तीन नए कृषि कानूनों और प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से किसानों को अब खेती के साथ व्यापार करने का अवसर मिलेगा। जिससे उनकी आय बढ़ेगी और देश का किसान समृद्ध होगा।

 

इसे भी पढ़ें: श्रीराम मंदिर के नाम पर भाजपा देशवासियों को डराकर कर रही है चंदा- दिग्विजय सिंह

किसान नेता के रूप में अपनी पहचान रखने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि किसानों के फायदे बौखलाई कांग्रेस, कम्युनिस्ट, आप से जुड़ी देश विरोधी ताकतों ने किसानों को बहकाकर आंदोलन शुरू कर दिया और दिल्ली में किसानों के नाम पर जो उत्पात मचाया वह निंदनीय है, यह घटना माफी के योग्य नहीं है। मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़