गंदगी खिलाने का आरोप लगाने वाले युवक का यू-टर्न, बुरे फंसे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, FIR दर्ज

Jitu Patwari
ANI
अंकित सिंह । Jun 28 2025 12:14PM

एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि कल गजराज लोधी ने अशोकनगर कलेक्टर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें एक हलफनामा सौंपा, जिसमें कहा गया था कि कुछ कांग्रेसी नेता उन्हें ओरछा ले गए, जहां उनकी मुलाकात जीतू पटवारी से हुई। जीतू पटवारी ने उनसे कहा कि वे मुंगावली गांव के सरपंच द्वारा मल खिलाए जाने का आरोप लगाएं और इसके लिए उन्हें रिश्वत दी।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ इस सप्ताह की शुरुआत में ओरछा में एक ग्रामीण के खिलाफ झूठे दावे करने के लिए दो लोगों को मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 25 जून को एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दो ग्रामीणों गजराज लोधी और रघुराज लोधी ने एक अन्य ग्रामीण विकास यादव और उसके साथियों पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दोनों ने उन्हें जबरन मानव मल खिलाया, इस आरोप से लोगों में आक्रोश फैल गया। मूदरारा बड़वाह गांव के निवासी लोधी ने ओरछा शहर में पटवारी द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये दावे किए।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर तीखा कटाक्ष, कांग्रेस नेताओं को आपातकाल के लिए हर साल पछतावा करना चाहिए

यू-टर्न लेते हुए उन्होंने अब कहा है कि पटवारी ने उन्हें 'झूठा' मल का आरोप लगाने के लिए बहकाया था। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि 25 जून को कुछ कांग्रेस नेता उन्हें ओरछा ले गए और पटवारी के पास बैठाया - जिन्होंने कथित तौर पर उन्हें निजी तौर पर प्रशिक्षित किया, और बदले में मोटरसाइकिल और आजीवन भरण-पोषण का वादा करते हुए कैमरे पर अत्याचार का दावा करने के लिए कहा। हलफनामे मिलने के बाद मुंगावली थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह यादव ने मामला दर्ज कर लिया है। इसमें मनगढ़ंत और तोड़-मरोड़ कर बयानों के आधार पर जातियों और समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में श्री पटवारी और अज्ञात स्थानीय कांग्रेस नेताओं को आरोपी बनाया गया है।

एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि कल गजराज लोधी ने अशोकनगर कलेक्टर से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें एक हलफनामा सौंपा, जिसमें कहा गया था कि कुछ कांग्रेसी नेता उन्हें ओरछा ले गए, जहां उनकी मुलाकात जीतू पटवारी से हुई। जीतू पटवारी ने उनसे कहा कि वे मुंगावली गांव के सरपंच द्वारा मल खिलाए जाने का आरोप लगाएं और इसके लिए उन्हें रिश्वत दी। बाद में उन्होंने कहा कि इस बारे में लगाए गए आरोप झूठे हैं और उन्होंने जीतू पटवारी के कहने पर यह आरोप लगाया है। इसके आधार पर जीतू पटवारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Beach In MP: मध्य प्रदेश में उठाएं बीच का मजा, जरूर एक्सप्लोर करें ये मनमोहक और खूबसूरत जगह

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र (जीतू) पटवारी ने अब कहा कि किसानों, दलितों पर अत्याचार होने पर विपक्ष को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और सरकार को इसे सकारात्मक रूप से लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार इसके विपरीत पाप कर रही है, जो उसका कर्तव्य नहीं है। उन्होंने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। वे मुझे अच्छा काम करने के लिए प्रमाण पत्र और पदक दे रहे हैं। मैं चाहता हूं कि शोषितों को न्याय मिले। अगर सरकार मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करके और मुझे जेल भेजकर उन्हें न्याय दे सकती है, तो मैं इसका स्वागत करता हूं। शोषितों के लिए आवाज उठाना मेरी जिम्मेदारी है और मैं ऐसा करता रहूंगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़