मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने की पांच सदस्यीय समिति गठित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज होने की करेगी जाँच

Madhya Pradesh Congress President Kamal Nath
दिनेश शुक्ल । Aug 22 2020 9:19PM

कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं उसके तथाकथित नेताओं द्वारा ग्वालियर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस समर्पित नागरिकों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर तथा झूठे मुकदमे दायर कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के सत्ता से जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुई एफआईआर और मुकदमों को लेकर पार्टी ने एक समिति गठित की है। कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं उसके तथाकथित नेताओं द्वारा ग्वालियर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं कांग्रेस समर्पित नागरिकों के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कर तथा झूठे मुकदमे दायर कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा सरकार और तथाकथित नेताओं का यह प्रयास हमारे कार्यकर्ताओं को डराने एवं धमकाने तथा आने वाले उपचुनाव के संदर्भ में किया जाने वाला निंदनीय कृत्य है। जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी मोर्चा खोल रही है। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में तीन तलाक का मामला, सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिली पीड़ित महिला

वही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने ग्वालियर संभाग के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनने और उनसे चर्चा करने हेतु पांच सदस्यीय समिति गठित किया है। इस समिति में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, सज्जन सिंह वर्मा और कमलेश्वर पटेल रखा गया है। कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा बनाई गई यह समिति 28 अगस्त को दतिया जाएगी। जिसके बाद यह समिति कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों से बात कर अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपेगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़