महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय ने लगातार दूसरे वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री बैनर जीता

Maha NCC
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रक्षा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रक्षा अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आरडीसी-2023 में महाराष्ट्र की एनसीसी टुकड़ी में शामिल 111 कैडेट ने चैंपियंस ट्रॉफी और कई ट्रॉफी एवं पदक जीतकर समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का बैनर जीता।

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के महाराष्ट्र निदेशालय ने लगातार दूसरे साल गणतंत्र दिवस शिविर (आरडीसी)-2023 में प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री बैनर अपने नाम किया। रक्षा अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रक्षा अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि आरडीसी-2023 में महाराष्ट्र की एनसीसी टुकड़ी में शामिल 111 कैडेट ने चैंपियंस ट्रॉफी और कई ट्रॉफी एवं पदक जीतकर समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का बैनर जीता।

बयान में बताया गया कि सभी सैनिक शिविरों और निशानेबाजी प्रतियोगिताओं में एक के बाद एक लगातार जीत हासिल करने के साल भर के प्रयासों के परिणामस्वरूप समग्र चैंपियनशिप ट्रॉफी दी गई। अखिल भारतीय एनसीसी टुकड़ी के हिस्से के रूप में महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय के 22 कैडेट कर्तव्य पथ पर चले। कैडेट पुजारी शिवानंद अशोक को गणतंत्र दिवस परेड टुकड़ी की कमान संभालने का सौभाग्य मिला।

बयान में बताया गया कि नंबर दो महाराष्ट्र नौसेना एनसीसी इकाई को ‘‘सबसे उद्यमी नौसेना इकाई (एमईएनयू)’ घोषित किया गया और कैडेट आस्था सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ शाखा कैडेट (नौसेना) के रूप में सम्मानित किया गया था। फ्लैग एरिया प्रतियोगिता में भी महाराष्ट्र निदेशालय के दल को विजेता घोषित किया गया। बयान में बताया गया कि कैडेट वैभवी व्यास को आरडीसी कार्यक्रमों के लिए सर्वश्रेष्ठ एमसी (मास्टर ऑफ सेरेमनी) घोषित किया गया। राज्य एनसीसी निदेशालय ने एयर विंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ निदेशालय और उड़ान में सर्वश्रेष्ठ स्क्वाड्रन का पुरस्कार भी जीता।

इसमें बताया कि निदेशालय के दलों ने अंतर निदेशालय खेल निशानेबाजी प्रतियोगिता और थल सैनिक कैंप (लड़कियों) में भी पहला स्थान हासिल किया। महाराष्ट्र एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल वाई पी खंडूरी ने कहा कि 19 बार और पिछले दो वर्ष से लगातार आरडीसी बैनर प्रतियोगिता जीतना एक शानदार उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ‘‘एनसीसी महाराष्ट्र निदेशालय की पूरी टीम अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और ईमानदारी के लिए प्रशंसा की पात्र है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़