ठाणे में कोरोना वायरस के 508 नए मामले, आठ और मरीजों की मौत

Maharashtra:

महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस के 508 नए मामले सामने आए है।जिले में संक्रमण के कारण अब तक कुल 6,235 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कारण मृत्युदर 2.40 प्रतिशत है।

ठाणे (महाराष्ट्र)।ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 508 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही महाराष्ट्र के इस जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,60,176 हो गई है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में आठ और मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई। जिले में संक्रमण के कारण अब तक कुल 6,235 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के कारण मृत्युदर 2.40 प्रतिशत है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ दर्ज हुआ FIR, लगा यह गंभीर आरोप

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,49,910 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 96.05 प्रतिशत हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय कुल 4,031 संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कुल 45,667 लोग संक्रमित हो चुके हैं और संक्रमण के कारण 1,202 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़