Maharashtra: पिता-पुत्र पर भूमि विवाद को लेकर रिश्तेदार को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

land dispute
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दर्ज शिकायत के आधार पर कल्याण रेलवे पुलिस ने नासिक जिले के सिन्नार निवासी दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) का मामला दर्ज किया है।

ठाणे। महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक रिश्तेदार को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दर्ज शिकायत के आधार पर कल्याण रेलवे पुलिस ने नासिक जिले के सिन्नार निवासी दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) का मामला दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें: Modi govt ‘हम अडाणी के हैं कौन’ कहकर सवालों से भाग नहीं सकती: कांग्रेस

उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक, आरोपी एक पुश्तैनी जमीन को लेकर जालंधर काशीनाथ कंचार (72) को प्रताड़ित करते थे और धमकी देते थे। अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने अक्टूबर, 2022 में एक ट्रेन के सामने कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़