Maharashtra की डीजीपी रश्मि शुक्ला का कार्यकाल दो वर्ष के लिए बढ़ा

DGP Rashmi Shukla
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के डीजीपी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया है। महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी ने जनवरी की शुरुआत में डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला था।

महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का कार्यकाल उनकी नियुक्ति की तारीख से दो साल के लिए बढ़ा दिया। गृह मंत्रालय की ओर से कार्यकाल में बढ़ोतरी को लेकर आदेश जारी किया गया।

राज्य में शीर्ष पद पर आसीन होने वाली पहली महिला शुक्ला अब तीन जनवरी, 2026 को सेवानिवृत्त होंगी। इससे पहले वह इस साल जून में सेवानिवृत्त होने वाली थीं। यह पहली बार है जब राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के डीजीपी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया है। महाराष्ट्र कैडर के 1988 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की वरिष्ठ अधिकारी ने जनवरी की शुरुआत में डीजीपी के रूप में कार्यभार संभाला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़