Maharashtra: एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत, जांच के बाद डॉक्टरों ने दी आराम करने की सलाह

Eknath Shinde
ANI
अंकित सिंह । Nov 30 2024 6:56PM

घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ में, कार्यवाहक सीएम ने मुंबई में अपनी सभी बैठकें रद्द कर दीं और अचानक अपने गांव चले गए, जिससे महायुति सरकार में उनकी अगली भूमिका पर सस्पेंस गहरा गया।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शनिवार को उनके पैतृक निवास सतारा में बुखार के कारण तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। अपने पैतृक गांव पहुंचने के बाद वह बीमार पड़ गये। परिवार के डॉक्टर पार्टे ने कहा, शिंदे अब बेहतर हैं। डॉक्टर ने कहा, उन्हें 99 डिग्री सेल्सियस बुखार था और उन्हें सेलाइन दिया गया था, यह एक वायरल संक्रमण है, इसलिए उन्हें थोड़ी खांसी और सर्दी है।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कैसे बनेगी बात? शिवसेना ने रख दी अपनी डिमांड, कहा- हमें मिले होम मिनिस्ट्री

घटनाओं के एक नाटकीय मोड़ में, कार्यवाहक सीएम ने मुंबई में अपनी सभी बैठकें रद्द कर दीं और अचानक अपने गांव चले गए, जिससे महायुति सरकार में उनकी अगली भूमिका पर सस्पेंस गहरा गया। इससे पहले दिन में, शिंदे शिवसेना ने नए मंत्रिमंडल में पार्टी के लिए गृह मंत्रालय के एक पोर्टफोलियो की आधिकारिक मांग की। पार्टी ने इसे शिंदे की मांग बताते हुए कहा कि इस मांग में कुछ भी गलत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: 'सत्ता और धन का दुरुपयोग', शरद पवार का EVM में हेरफेर का आरोप, शिवसेना बोलीं- तब कहां थे...

इससे पहले, महाराष्ट्र के निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में सत्ता-साझाकरण समझौते पर चर्चा के लिए महायुति गठबंधन की बैठक से पहले गुरुवार रात नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुंबई से पहुंचे शिंदे सीधे शाह के कृष्ण मेनन मार्ग स्थित आवास पहुंचे, जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले से मौजूद थे। शिंदे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह राज्य में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह द्वारा लिये गये फैसले का पालन करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़