महाराष्ट्र: पुणे में इमारत की तीसरी मंजिल से कूदने से बुजुर्ग व्यक्ति की मौत

प्रतिरूप फोटो
Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 15 2025 2:10PM
शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के वडकी इलाके के निवासी यशवंत जाधव ने अदालत भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। अधिकारी ने और ज्यादा जानकारी नहीं दी।
महाराष्ट्र के पुणे शहर में बुधवार को 61 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अदालत की इमारत की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बाद में उसकी जेब से एक नोट मिला और प्राथमिक जांच से पता चला कि किसी घरेलू मुद्दे से परेशान होने के कारण व्यक्ति ने यह कदम उठाया। यह घटना शिवाजीनगर स्थित जिला न्यायालय के नए भवन में पूर्वाह्न करीब 11.45 बजे घटी।
शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे के वडकी इलाके के निवासी यशवंत जाधव ने अदालत भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। अधिकारी ने और ज्यादा जानकारी नहीं दी। अधिकारी ने कहा, बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़











