महाराष्ट्र: बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी को वीडियो कॉल कर जालसाज ने 3.57 करोड़ रुपये ठगे

Fraudster
प्रतिरूप फोटो
Pixabay

पुलिस के अनुसार, उल्हासनगर निवासी 74 वर्षीय पीड़ित को हाल ही में ‘व्हाट्सएप’ पर एक व्यक्ति का ‘वीडियो कॉल’ आया, जिसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसकी एक अन्य व्यक्ति से बात कराई।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को वीडियो कॉल पर खुद को पुलिसकर्मी बनकर धमकी देने वाले एक जालसाज ने 3.57 करोड़ रुपये की कथित रूप से ठगी कर ली। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उल्हासनगर निवासी 74 वर्षीय पीड़ित को हाल ही में ‘व्हाट्सएप’ पर एक व्यक्ति का ‘वीडियो कॉल’ आया, जिसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसकी एक अन्य व्यक्ति से बात कराई।

सेंट्रल पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जालसाज ने पीड़ित को धमकाया और उससे विभिन्न बैंक खातों में 3.57 करोड़ रुपये स्थानांतरित करवा लिए। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात जालसाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़