Maharashtra: पालघर में नौ लाख रुपये मूल्य का गुटखा जब्त, टेंपो चालक गिरफ्तार

Gutkha
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। उन्होंने बताया कि पालघर जिला ग्रामीण पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर यह जब्ती की।

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने नौ लाख रुपये मूल्य का गुटखा जब्त किया है। राज्य में गुटखे पर प्रतिबंध है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। उन्होंने बताया कि पालघर जिला ग्रामीण पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर यह जब्ती की। तलासारी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘एक टेंपो में 9,00,700 रुपये मूल्य का गुटखा पाया गया जो महाराष्ट्र लाया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: Air India Pee Case: आरोपी शंकर मिश्रा की जमानत याचिका पर 30 जनवरी तक सुनवाई स्थगित

टेंपो ड्राइवर रामसिंह देओदा (48) नवी मुंबई का निवासी है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और गुटखा भी जब्त कर लिया गया है।’’ उन्होंने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) नियमों एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़