Maharashtra local body elections : शिवसेना ने 18 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचित होने का दावा किया

Eknath Shinde
ANI

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक सहयोगी ने बताया कि तीन नगर निकायोंठाणे, जलगांव और कल्याण-डोम्बिवलीमें शिवसेना के छह-छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए होने वाले चुनाव में उसके 18 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के एक सहयोगी ने बताया कि तीन नगर निकायोंठाणे, जलगांव और कल्याण-डोम्बिवलीमें शिवसेना के छह-छह उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को चुनाव से पीछे हटने के लिए मजबूर करने, डराने-धमकाने और आर्थिक प्रलोभन देने का आरोप लगाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़