Maharashtra: बेटे से वीडियो कॉल पर बात करने के बाद व्यक्ति ने सी लिंक से कूदकर जान दी

sea link
creative common

एक कार चालक से टोल प्लाजा पर यह कहकर लिफ्ट ली थी कि उनकी गाड़ी खराब हो गई है। वह बीच रास्ते में उतर गए और उन्होंने अपने बेटे को वीडियो कॉल कर बताया कि वह जान देने जा रहे हैं।

मुंबई के एक व्यवसायी ने अपने 22 वर्षीय बेटे के साथ व्हाट्सऐप वीडियो कॉल कर बात करने के बाद बांद्रा वर्ली सी लिंक से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि व्यक्ति ने कॉल पर अपने बेटे से आत्महत्या करने की बात कही थी।

अधिकारी ने कहा कि घाटकोपर निवासी भावेश नागिन सेठ (56) ने पैसों की तंगी के कारण यह कदम उठाया होगा। उन्होंने कहा, “एक नोट मिला है, जिसमें सेठ ने अपने बेटे के लिए लिखा-सॉरी बेटा, मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। परिवार का ध्यान रखना।”

अधिकारी ने कहा, “घटना बुधवार अपराह्न सवा तीन बजे हुई। सेठ ने एक कार चालक से टोल प्लाजा पर यह कहकर लिफ्ट ली थी कि उनकी गाड़ी खराब हो गई है। वह बीच रास्ते में उतर गए और उन्होंने अपने बेटे को वीडियो कॉल कर बताया कि वह जान देने जा रहे हैं। उसके बाद सेठ ने समुद्र में छलांग लगा दी। सेठ के बेटे ने पुलिस को सूचित किया, जिसके करीब तीन घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया।” उन्होंने बताया कि बांद्रा थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़