Maharashtra: बाइक और टैंकर की टक्कर में व्यक्ति की मौत

motorcycle
ANI

दुर्घटना अंबाजोगाई तहसील के लोखंडी सावरगांव टी-पॉइंट पर हुई। उसने बताया कि राख से लदा टैंकर आष्टी तहसील के काडा से परली वजनाथ की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल उससे टकरा गई।

महाराष्ट्र के बीड जिले में बुधवार सुबह राख से लदे टैंकर और दोपहिया वाहन की टक्कर में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अंबाजोगाई तहसील के लोखंडी सावरगांव टी-पॉइंट पर हुई। उसने बताया कि राख से लदा टैंकर आष्टी तहसील के काडा से परली वजनाथ की ओर जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल उससे टकरा गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। उसने बताया कि मृतक की पहचान आष्टी निवासी सोमनाथ पोपट पवार के रूप में हुई है। पुलिस ने अनुसार, हादसे के सिलसिले में टैंकर चालक नारायण सवासे को हिरासत में ले लिया गया है। उसने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़