Maharashtra: नवी मुंबई में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार, 11.6 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त

drugs seized
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने शनिवार को तलोजा इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने नाइजीरियाई नागरिक बोनिफेस एमेनिके (45) को पकड़ा तथा उसके पास से 116 ग्राम मेथाक्वालोन बरामद किया।

ठाणे। पुलिस ने नवी मुंबई में एक नाइजीरियाई नागरिक के पास से 11.6 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ मेथाक्वालोन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ ने शनिवार को तलोजा इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि उन्होंने नाइजीरियाई नागरिक बोनिफेस एमेनिके (45) को पकड़ा तथा उसके पास से 116 ग्राम मेथाक्वालोन बरामद किया।

इसे भी पढ़ें: Jantar Mantar पर जाकर महिला पहलवानों के मन की बात सुनें प्रधानमंत्री मोदी: सिब्बल

विज्ञप्ति के अनुसार पूछताछ के दौरान यह पता चला कि आरोपी के पास भारत में रहने तथा यात्रा करने के लिए कोई वीजा या पासपोर्ट नहीं है। उस पर स्वापक एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, पासपोर्ट कानून तथा विदेशी कानून के संबंधित प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह प्रतिबंधित दवा कहां से खरीदी और उसे किसे बेचने की योजना थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़