माझी ने बाली यात्रा का उद्घाटन किया, कटक मेले के लिए 10 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की

CM Majhi
ANI

माझी ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘महानदी रिवर फ्रंट’ योजना के तहत कटक में महानदी तट के सौंदर्यीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से एक व्यापक योजना तैयार की है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को महानदी के तट पर प्रसिद्ध बाली यात्रा उत्सव का उद्घाटन किया। सप्ताहभर आयोजित होने वाले इस मेले की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्सव के लिए सरकारी अनुदान को दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की।

माझी ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘महानदी रिवर फ्रंट’ योजना के तहत कटक में महानदी तट के सौंदर्यीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से एक व्यापक योजना तैयार की है।

बाली यात्रा को ओडिशा के गौरव, साहस और व्यापारिक इतिहास की जीवंत स्मृति बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राज्य सरकार ऐतिहासिक बाली यात्रा को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़