मुंबई के जवाहर द्वीप पर ईंधन के भंडार में आग लगी

Major fire at oil tank farm on Butcher Island off Mumbai

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि भंडारण संख्या 13 और 14 में शाम पांच बजे आग लगी जिनमें करीब 10 लाख लीटर और 15 लाख लीटर की भंडारण क्षमता है।

मुंबई। मुंबई के पूर्वी तट पर स्थित जवाहर द्वीप पर ईंधन के दो भंडारों में शुक्रवार शाम भयावह आग लग गई लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमपीटी) अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि भंडारण संख्या 13 और 14 में शाम पांच बजे आग लगी जिनमें करीब 10 लाख लीटर और 15 लाख लीटर की भंडारण क्षमता है।

जवाहर द्वीप पर एक ऑफलोडिंग टर्मिनल तथा पेट्रोल और डीजल के टैंक हैं। उन्होंने बताया कि आग बुझाने का काम जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़