UP विधानसभा के अंदर विस्फोटक बरामद, बड़ा हादसा टला

Major security lapse inside UP Vidhansabha; powerful explosive recovered
[email protected] । Jul 14 2017 10:22AM

उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज तब बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई जब विधानसभा के अंदर से PETN नामक विस्फोटक बरामद हुआ। यह विस्फोटक दुनिया के पांच सबसे खतरनाक विस्फोटकों में से है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज तब बड़ी सुरक्षा चूक सामने आई जब विधानसभा के अंदर से PETN नामक विस्फोटक बरामद हुआ। दुनिया के पांच सबसे खतरनाक विस्फोटकों में माना जाने वाला यह विस्फोटक सदन में नेता विपक्ष की कुर्सी के पास से बरामद किया गया।

बताया जा रहा है कि 12 जुलाई को जांच के दौरान यह विस्फोटक मिला था। इस विस्फोटक को मैटल डिटेक्टर पकड़ नहीं पाये। सदन के अंदर जांच के दौरान स्निफर डॉग इसके बारे में पता लगा पाये। चीनी की तरह दिखने वाला 50-60 ग्राम की मात्रा में बरामद यह विस्फोटक बड़ी मात्रा में तबाही मचा सकता था।

इस सुरक्षा चूक के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है। फोरेंसिक जांच में विस्फोटक के PETN होने की पुष्टि हो गयी है। बड़े आतंकवादी संगठन इस विस्फोटक का इस्तेमाल करते हैं और दिल्ली उच्च न्यायालय में हुए बम धमाकों के दौरान भी इस विस्फोटक के इस्तेमाल की बात सामने आई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़